संवाददाता, कोलकाता
तिलजला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर रात एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रनाथ राय रोड स्थित एक इमारत के पहले तले पर छापेमारी की गयी, जहां से सात युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए कॉल सेंटर चला रहा था. आरोपी वीओआइपी कॉल्स के जरिये खुद को नॉर्टन एंटीवायरस कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे और विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता या सब्सक्रिप्शन अपडेट के बहाने पैसे ऐंठते थे. गिरफ्तार युवकों के नाम जीशान हुसैन, अफजल आलम, शेख शोएब, नूर मोहम्मद, सरफराज अकबर, मोहम्मद अफनाम कासिम और मोहम्मद फैयाज हैं.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एक राउटर और विदेशी नागरिकों की ईमेल सूची, संपर्क नंबर व पते से संबंधित दस्तावेज बरामद किये.
जांच अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय था और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की ठगी करता था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को मंगलवार को कोलकाता की सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ठगे गये रुपये किन खातों में ट्रांसफर किये गये और क्या यह गिरोह किसी बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

