संवाददाता, कोलकाता
बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार ने कथित रंगदारी व धमकी की गंभीर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता का नाम मनीषा ग्रोवर (59) है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़िता का आरोप है कि तीन दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे छह-सात लोग उसकी दुकान में घुस आये और उसके बेटे को जबरन साथ ले गये. शिकायत के अनुसार, दुकान में आये एक व्यक्ति ने कहा कि एक लीडर उनसे बात करना चाहता है. किसी विवाद या बाजार में बदनामी से बचने के लिए पीड़िता का बेटा उनके साथ चला गया. आरोप है कि इसके बाद उसे एक व्यक्ति के पास ले जाया गया, जिसने अपना नाम एस मिश्रा बताया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने तुरंत धमकी भरे लहजे में उनसे आठ लाख रुपये की मांग की. यह रकम कथित तौर पर एक महिला के नाम पर मांगी गयी, जिसे पीड़िता और उसका परिवार पहचानता भी नहीं है. पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे की जेब से 20 हजार रुपये जबरन निकाल लिये गये और इसे विजिट फीस बताया गया. परिवार को चेतावनी दी गयी कि बाकी पैसे जल्द नहीं दिये गये, तो दुकान बंद करा दी जायेगी और उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
महिला दुकानदार ने बताया कि वह कैंसर का इलाज करा रही हैं और पति की मौत के बाद बेटे के साथ किसी तरह दुकान चलाकर गुजारा कर रही हैं. ऐसे में इस तरह की धमकी और कथित दबंगई ने उन्हें भयभीत कर दिया है. उन्होंने कहा कि न तो उनके पति, न वह खुद और न उनका बेटा कभी भी किसी ऐसी महिला या एस मिश्रा के संपर्क में रहे हैं. पीड़िता ने बड़ाबाजार थाने में की गयी शिकायत में आरोपियों की गिरफ्तारी और स्वयं तथा अपने बेटे की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि धमकियों के कारण उन्हें अपनी और अपने बेटे की जान का खतरा महसूस हो रहा है. पुलिस की ओर से शिकायत प्राप्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

