प्रतिनिधि, खड़गपुर.
झाड़ग्राम जिला अंतर्गत लालगढ़ रेंज के भाउदी बिट के लखनपुर गांव में रामलाल नामक हाथी के सड़क पर आ जाने से एक ओर जहां यातायात बाधित हुआ, तो दूसरी ओर उक्त हाथी की तस्वीर अपने- अपने मोबाइल फोन में कैद करने को लेकर ग्रामीण व्यस्त दिखायी पडे़. मालूम हो कि लखनपुर गांव जंगल से सटा हुआ है. भोजन की तलाश में हाथी जंगल से निकल कर सड़क पर आ गया. काफी देर तक वह सड़क पर मौजूद रहा. इलाके में घूमता नजर आया. इस दौरान यातायात बाधित हुआ और ग्रामीण हाथी की तस्वीर खींचने में व्यस्त दिखे. उधर, सड़क पर हाथी आने की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी इलाके में पहुंचे. उन्होंने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. वनकर्मियों ने ग्रामीणों को जंगल में जाने और जान जोखिम में डाल कर हाथी के करीब जाकर फोटो खींचने से मना किया. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथी को इलाके से खदेड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

