पूजा के दौरान बारिश से निबटने के लिए कॉरपोरेशन की कवायद
संवाददाता, कोलकातादुर्गापूजा के दौरान इस बार बारिश की संभावना है. ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने पहले ही सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की थी. अब सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों को पूजा के दौरान लगातार 10 दिनों तक अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. 26 सितंबर से राज्य में सरकारी छुट्टी शुरू हो रही है. ऐसे में पूजा की छुट्टी के दौरान विशेष रूप ने ड्रेनेज विभाग अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि बारिश की वजह से किसी इलाके में पूजा मंडप के आसपास पानी जमे तो जल्द ही निकासी हो सके. पूजा के दौरान शहर पर नजर रखने के लिए निगम में कंट्रोल रूम भी खुला रखा जायेगा. पूजा के दिनों में अगर बारिश या मौसम खराब होती है, तो कंट्रोल रूम के जरिए ना केवल शहर पर नजर रखी जायेगी, बल्कि निगम, कोलकाता पुलिस व सीईएससी एक साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

