प्रतिनिधि, बैरकपुर
सियालदह-बनगांव शाखा की एसी लोकल ट्रेन में बुधवार रात गोबरडांगा स्टेशन पर एसी लोकल ट्रेन के गेट में गड़बड़ी आने के कारण ट्रेन रुकी, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने से यात्रियों को परेशानी हुई. इससे यात्री नाराज हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोबरडांगा स्टेशन पहुंचने के बाद भी ट्रेन का गेट नहीं खुला. नतीजतन, यात्री उतर नहीं पाये. थोड़ी देर बाद ट्रेन ठाकुरनगर की ओर आगे बढ़ी. लेकिन थोड़ी ही देर में एसी लोकल ट्रेन वापस लौटी, तब गोबरडांगा के यात्री स्टेशन पर उतरे.
जानकारी के मुताबिक, सियालदह-बनगांव एसी लोकल ट्रेन बुधवार शाम 7:35 बजे गोबरडांगा स्टेशन पहुंची. इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़ थी. कई लोग आराम से यात्रा करने के लिए अतिरिक्त किराया देकर इस एसी लोकल ट्रेन मे चढ़े थे, लेकिन फिर भी गोबरडांगा में ट्रेन रुकने के बावजूद, किसी भी डिब्बे का गेट नहीं खुला. यात्री इंतजार कर रहे थे. इस बीच, दरवाजे तो नहीं खुले और फिर कुछ देर बाद ही ट्रेन अचानक ठाकुरनगर की ओर चल पड़ी.
तभी यात्री घबड़ा गये. ट्रेन में तैनात आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत गार्ड से संपर्क करने की कोशिश की. कुछ देर बाद, ट्रेन को रोक कर वापस स्टेशन पर ले जाया गया. तब जाकर दरवाजे खुले और यात्री उतर सके. रेलवे ओर से बताया गया कि एक डिब्बे में गेट खोलने में तकनीकी समस्या देखी गयी थी. उस कोच के यात्री गोबरडांगा में उतर नहीं सके. बाद में ट्रेन को वापस लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, हालांकि यात्रियों का दावा है कि उस समय किसी भी कोच के गेट नहीं खुले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

