33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उकसावे में न आयें, दिलों को रंगीन बनायें

उत्सव. धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित, ‘दोलजात्रा व होली मिलन’ कार्यक्रम में बोलीं सीएम

बोलीं मुख्यमंत्री : शांति और प्यार के रंग से मनायें होली कोलकाता. बुधवार को अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में राज्य सरकार के आइ एंड सी विभाग द्वारा ‘दोलजात्रा-ओ होलीर-मिलन उत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न संगठनों व धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. होली के आकर्षक गीत-संगीत व नृत्य से समारोह की शुरुआत की गयी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. होली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दोल और होली एक ही दिन पड़ रहे हैं. रमज़ान का महीना भी चल रहा है. यह त्यौहारों का मौसम है. मेरा आवेदन है कि सब लोग साथ रहें और अपने मन को रंगीन रखें. होली रंगों का उत्सव है और अपने दिल को भी आपको कलरफुल रखना होगा. कलरफुल तभी रहेगा, जब मन शांत होगा. मन शांत होगा तो राज्य में शांति रहेगा. हम संघर्ष नहीं, शांति चाहते हैं. अगर बंगाल अच्छा होगा तो देश भी अच्छा होगा, इसलिए अपने दिल को कलरफुल बनाते हुए प्यार व शांति का रंग भरकर उत्सव मनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व के सीजन में किसी को भी किसी के उकसावे में आने की जरूरत नहीं है. कोई कुछ भी कहे, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग शांति चाहते हैं. लोगों से सांप्रदायिक प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने इशारा किया कि आग खाना पकाने के लिए है, उसका इस्तेमाल अशांति फैलाने में नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल नेपाल, बंगलादेश, भूटान का गेटवे है. मुख्यमंत्री ने कहा- अगले साल दोल उत्सव नेताजी इंडोर स्टेडियम में मनाया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकें. बुधवार को रंग-बिरंगे नृत्य-गीतों के साथ-साथ गुजरात के गरबा और डांडिया ने भी उत्सव को मनाेरंजक बना दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले डांस ग्रुप के साथ मंच पर ममता ने डांडिया नृत्य कर होली उत्सव का आगाज किया. इसके बाद सिक्ख समुदाय व बेहला गुरुद्वारा से आये प्रतिनिधियों ने ऑडिटोरियम में भांगड़ा शुरू कर दिया, तब मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर उनके साथ डांस किया, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ, दलेर मेहंदी के ”बोलो तारा रा रा” गाने पर भांगड़ा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. लोग तालियां बजाकर उनका अभिनंदन करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें