10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियों का विनिवेश जल्द

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की दो अनुषंगी कंपनियों में विनिवेश करने की योजना बनायी है. यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.

कोयला मंत्रालय के सचिव बोले : कोयला एक्सचेंज के मसौदा नियम नवंबर अंत तक होंगे तय

संवाददाता, कोलकाता

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की दो अनुषंगी कंपनियों में विनिवेश करने की योजना बनायी है. यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने गुरुवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइएल) में विनिवेश की प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. अंतर्राष्ट्रीय खनन प्रदर्शनी के 11वें संस्करण में उन्होंने कहा कि सेबी ने मंजूरी दे दी है. बीसीसीएल के लिए रोड शो अपने अंतिम चरण में हैं और हम निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं. बीसीसीएल में निवेश के लिए निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

कोयला सचिव ने कहा कि प्रस्तावित कोयला एक्सचेंज के मसौदा नियमों को नवंबर के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा.श्री दत्त ने यहां ‘एशिया माइनिंग कांग्रेस’ के अवसर पर संवाददाताओं से कहा: कोयला एक्सचेंज से संबंधित नियमों का मसौदा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. इस पर आये सुझावों का हम अध्ययन कर रहे हैं. नवंबर के अंत तक नियमों को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.कोयला एक्सचेंज के गठन का उद्देश्य घरेलू कोयला व्यापार में पारदर्शिता, दक्षता और बाजार-संचालित व्यवस्था को लाना है. मसौदा नियमों के अनुसार, देश में स्थापित किये जाने वाले कोयला एक्सचेंज को पंजीकृत और नियंत्रित करने के लिए कोयला नियंत्रक संगठन (सीसीओ) की नियुक्ति की जायेगी. कोयला मंत्रालय ने अक्तूबर के मध्य तक इसके बारे में हितधारकों से टिप्पणियां मांगी थीं. कोयला सचिव ने कहा कि भारत का कोयला उत्पादन मजबूत बना हुआ है और देश ने पिछली वित्त वर्ष में पहली बार उत्पादन और आपूर्ति दोनों में एक अरब टन का आंकड़ा पार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel