प्रतिनिधि, हल्दिया
कोलकाता से दीघा जा रही एक यात्री बस गुरुवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना दीघा-मोहना कोस्टल थाना क्षेत्र के घेरशाही के पास हुई. हादसे में 12 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को दीघा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे कोलकाता से दीघा जा रही माइति मोटर की एसी बस एक पिकअप वैन को साइड देने के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. बस में उस समय करीब 52 यात्री सवार थे. अचानक हुए हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बस का दरवाजा बंद होने के कारण उसे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस हस्तक्षेप के बाद सामान्य किया गया. बाद में क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

