इलाके में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी
बांकुड़ा. जिले के सालतोड़ा थाना क्षेत्र के कांटाबाईद गांव में रविवार को दो युवकों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोगों में इस मौत को लेकर संदेह बना हुआ है कि यह सड़क दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है.शनिवार रात घर से निकले थे दोनों युवक
मृतकों की पहचान देवाशीष उर्फ राहुल मंडल (30) और बप्पा माझी (27) के रूप में हुई है. दोनों कांटाबाईद गांव के रहने वाले थे. देवाशीष सालतोड़ा में काम करता था, जबकि बप्पा जिले के बाहर कार्यरत था. बप्पा के चाचा स्वपन माझी ने बताया कि शनिवार को उनके घर में नारायण संगीत का आयोजन था, जिसके लिए बप्पा घर आया हुआ था. रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्त देवाशीष के साथ मोटरसाइकिल लेकर निकला था, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे.पुलिस जांच में जुटी
रविवार सुबह गांव के लोग जब सैर पर निकले, तो उन्होंने सड़क किनारे शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अमरकानन ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि बाइक के अनियंत्रित होकर ईंटों के ढेर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.सड़क किनारे शव मिलने से बढ़ा शक
गंगाजलघाटी पुलिस स्टेशन सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह स्थानीय निवासियों ने देशुरिया से फुलबेरिया जाने वाली सड़क पर शालबेडिया गांव के पास ईंटों के ढेर के पास दो युवकों के शव देखे. शवों के पास ही एक मोटरसाइकिल भी गिरी हुई थी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है, लेकिन स्थानीय लोग इसे लेकर संदेह जता रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है