कोलकाता.
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनशेंस बोर्ड द्वारा जेईई के नतीजे शुक्रवार को जारी किये गये. इसके साथ ही जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने अपेक्षित कटऑफ रैंक 2025 जारी कर दिये हैं. पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए डब्ल्यूबीजेईई के स्कोर अनुसार जादवपुर विश्वविद्यालय ने कटऑफ अंक उपलब्ध कराये हैं. उम्मीदवार पिछले तीन वर्षों के डब्ल्यूबीजेईई जादवपुर विश्वविद्यालय कटऑफ रैंक देख सकते हैं. जेयू में प्रवेश पाने के इच्छुक डब्ल्यूबीजेईई अभ्यर्थी दाखिले के लिए पूरा विवरण देख सकते हैं. पिछले वर्ष के कटऑफ रैंक और रुझानों के आधार पर तैयार किया गया है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि डब्ल्यूबीजेईई जादवपुर विश्वविद्यालय कटऑफ रैंक उपलब्ध सीटों की संख्या, उम्मीदवारों की रैंक और परीक्षा के कठिनाई स्तर के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग होगी. जादवपुर विश्वविद्यालय विभिन्न स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों जैसे सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, निर्माण इंजीनियरिंग, सूचना और प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, जैव रासायनिक इंजीनियरिंग आदि में प्रवेश प्रदान करता है.उम्मीदवार अपेक्षित रैंक को बेहतर ढंग से समझने के लिए जेयू द्वारा जारी विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के एडमिशन नियम का अनुसरण कर दाखिला ले सकते हैं. इसमें उच्चतम अंकों के आधार पर व सब्जेक्ट की सीटों की उपलब्धता के आधार पर दाखिला दिया जायेगा. जेयू की वेबसाइट पर जेईई उम्मीदवारों के लिए कई अहम जानकारी, कोर्स व कटऑफ मार्क्स का पूरा विवरण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

