प्रतिनिधि, हुगली
जिले के चांपदानी के एंगस इलाके के चंदनपाड़ा में शनिवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान मोहम्मद कयामुद्दीन (40), उनकी पत्नी ममताज परवीन (32) और उनकी आठ साल की बेटी आफ्सा महक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सुबह घर का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर पड़ोसियों ने झांककर देखा तो तीनों के शव कमरे के भीतर पड़े मिले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है.
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, कयामुद्दीन ने पहले पत्नी और बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारा, फिर खुद आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह बैरकपुर अदालत में एक मुंशी के पास काम करता था. वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था. इसी तनाव में उसने अपने पिता से जमीन बेचने की बात कही थी, लेकिन वृद्ध माता-पिता, जो दोनों ही पक्षाघातग्रस्त हैं, ने मना कर दिया.
इसके अलावा, यह भी सामने आया है कि कयामुद्दीन ने वर्ष 2019 में अपनी पहचान छिपाकर दूसरी शादी की थी, जिसका रहस्य हाल ही में खुला था. जिस कमरे से शव बरामद हुए, उसकी दीवार पर उसने अपने परिवार के सात सदस्यों के नाम लिखे थे. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

