होली के मद्देनजर निगरानी में तेजी हावड़ा. रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय के डिटेक्टिव विंग ने हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन से भारी मात्र में देसी शराब बरामद किया है. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को आरपीएफ अधिकारियों ने हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन की तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रेन की महिला बोगी में एक लावारिस अवस्था में पड़े चार बैग बरामद किये गये. बैग की जांच करने पर उसमें से देसी शराब की बोतले मिलीं. इनका कुल परिमाण 60 लीटर था. गौरतलब है कि होली के मद्देनजर ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ के स्थानीय पोस्ट के साथ मुख्यालय के डिटेक्टिव विंग की ओर से भी ट्रेनों की तलाशी की जा रही है. ट्रेन की उक्त बोगी में मौजूद महिला यात्रियों से इन बैगों के बारे में पूछा गया लेकिन किसी ने भी बैगों पर दवा नहीं किया. जांच के दौरान बैग से शराब की तीव्र गंध आ रही थी. आरपीएफ ने बैगों को तुरंत ट्रेन से उतार लिया. बताया जाता है कि बरामद देसी शराब का बाजार मूल्य करीब तीस हजार रुपये है. आरपीएफ ने शराब से भरे बैगों को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए हावड़ा जीआरपी के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है