19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट क्लासरूम को लेकर तृणमूल में मतभेद

चुंचुड़ा बाणी मंदिर स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम को लेकर सांसद रचना बनर्जी और विधायक असित मजूमदार के बीच मतभेद अब खुले मंच पर सामने आने लगे हैं. रचना बनर्जी जब भी चुंचुड़ा के किसी कार्यक्रम में पहुंचती हैं, तो असित नजर नहीं आते.

हुगली.

चुंचुड़ा बाणी मंदिर स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम को लेकर सांसद रचना बनर्जी और विधायक असित मजूमदार के बीच मतभेद अब खुले मंच पर सामने आने लगे हैं.

रचना बनर्जी जब भी चुंचुड़ा के किसी कार्यक्रम में पहुंचती हैं, तो असित नजर नहीं आते. इसके उलट विरोधी खेमे के नेता- सप्तग्राम विधायक तपन दाशगुप्ता, चेयरमैन अमित राय और कुछ पार्षद सांसद के साथ दिखते हैं.

गुटबाजी पर रचना का बयान

सांसद रचना बनर्जी 6 नंबर वार्ड के पार्षद झंटू विश्वास के रक्तदान शिविर में शामिल हुईं. विधायक की गैरमौजूदगी और गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि वह कभी गुटबाजी का समर्थन नहीं करतीं. उनके मुताबिक अच्छे काम के लिए सबको आना चाहिए. विधायक से जिनका मनमुटाव है, वे बैठकर सुलझा लें. हम सब तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं.

तपन दासगुप्ता की चेतावनी

इसी दौरान सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता ने कहा कि झंटू को धमकाने वालों को वह चेतावनी देते हैं. अगर झंटू को कोई बुरा-भला कहेगा तो पलटवार होगा. चाहे जितनी चालबाजी हो, चुंचुड़ा शहर से उन्हें हटाना नामुमकिन है. उन्होंने रचना को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा कि वह आज ‘दीदी नं.1’ हैं. दासगुप्ता ने कहा कि पार्टी में गुट सिर्फ ममता बनर्जी का है.

असित मजूमदार का नरम रुख

वहीं विधायक असित मजूमदार ने नरमी दिखाते हुए कहा कि रचना को टिकट ममता बनर्जी ने दिया है और हम सब एक ही पार्टी के सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि वह 14 साल से जनता की सेवा कर रहे हैं. सभी की हर मांग पूरी करना संभव नहीं होता. भगवान भी सबको खुश नहीं कर पाते. अगर उनकी वजह से किसी को दुख पहुंचा है तो वह क्षमा चाहते हैं.

तृणमूल में एकता का संदेश

चुंचुड़ा की सियासत में सांसद रचना बनर्जी और विधायक असित मजूमदार के बीच भले ही दूरी उजागर हुई हो, लेकिन अंत में दोनों ने ही यह संदेश दिया कि हम सब तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं और हमारी नेता सिर्फ ममता बनर्जी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel