10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर गणना फॉर्म बांटने वाले बीएलओ के खिलाफ शिकायत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा ब्लाॅक के तीन नंबर अंचल के हरिद्रपाठ इलाके में बीएलओ संजय कोइला को इलाके के तृणमूल बूथ अध्यक्ष शेख लुत्फर आलम भी मौजूद दिखे.

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा ब्लाॅक के तीन नंबर अंचल के हरिद्रपाठ इलाके में बीएलओ संजय कोइला को इलाके के तृणमूल बूथ अध्यक्ष शेख लुत्फर आलम भी मौजूद दिखे. मामले ने तूल पकड़ा और तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, विपक्ष ने इस मामले की शिकायत की. वहीं, स्थानीय निवासियों का दावा है कि बीएलओ गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं.

ऐसे में वह गांव के सभी लोगों को जानते हैं. उनकी शिकायत है कि सबको पता होने के बावजूद बीएलओ तृणमूल बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर अपनी मनमर्जी की जगह से फॉर्म बांट रहे हैं. फिलहाल उन पर राजनीतिक दबाव बनाया गया है. हालांकि बीएलओ ने आरोप से इनकार किया. उनका कहना है कि वह किसी को नहीं जानते. वह आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बीएलओ गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं. वहीं, भाजपा के घाटाल सांगठनिक जिला महासचिव सुकेश सोरेन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल एसआइआर प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करेंगे. दूसरी ओर, तृणमूल अध्यक्ष लुत्फर आलम ने इस आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा : यह आरोप पूरी तरह से गलत है. बीएलओ की सहायता के लिए टीम बीएलए मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel