हल्दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के मौके पर रविवार को कोलकाता और विभिन्न जिलों में दुर्गापूजा मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसी क्रम में उन्होंने पूर्व मेदिनीपुर के 17 प्रमुख पूजा मंडपों का भी उद्घाटन किया. इस दौरान जिले में तेज बारिश के बावजूद पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ी. तमलुक जिला कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के तीसरे वर्ष के पूजा उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री और विधायक सौमेन कुमार महापात्रा मौजूद रहे. एसडीपीओ अफजल अबरार और नगर पालिका पार्षद चंचल खांड़ा समेत कई अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व बंगाल की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक है. उन्होंने शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने जिन पूजा समितियों के मंडप का उद्घाटन किया, उनमें पांसकुड़ा स्टेशन बाजार समिति, दक्षिण नारिकेलदा प्रगति संघ, चौखाली सार्वजनीन समिति, हांसचरा समिति, आदि ताम्रलिप्त समिति, तमलुक जिला कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, गेहूंखाली बाजार समिति, बारवासुदेवपुर समिति, हल्दिया आजाद हिंद नगर विकास समिति, एगरा सप्ननीड़, टिकरापाड़ा रेनबो क्लब, कांथी यूथ गिल्ड, क्लब चौरंगी, शेरपुर तेलेंगाबाड़ी समिति, सेंट्रल समिति, रामनगर बाजार व्यवसायी समिति और दीघा सार्वजनीन दुर्गा-लक्ष्मी पूजा समिति शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

