कुल छह हुए गिरफ्तार
हावड़ा. मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत बेलिलियस रोड के हरिजन बस्ती इलाके में तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी और बमबाजी भी की. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें एक की हालत गंभीर है. उसके सिर पर चोट लगी है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालात बेकाबू होते देखकर रैफ व काम्बैट फोर्स को मौके पर उतारा गया. पुलिस ने घटनास्थल से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर शुक्रवार की रात को यहां डीजे बजाया जा रहा था. इसी बीच इसी इलाके की रहनेवाली एक युवती ने तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध किया. आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए रंग लगा दिया. यही से दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. किरीश खोटे नामक एक युवक के सिर पर सीमेंट की स्लैब से प्रहार किया गया. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है