7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव दीपावली को लेकर सर्कुलर रेल परिचालन रहेगा नियंत्रित

देव दीपावली पर गंगा किनारे आने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटों के पास स्थित स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन को नियंत्रित करने का फैसला रेलवे ने किया है.

कोलकाता. देव दीपावली पर गंगा किनारे आने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटों के पास स्थित स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन को नियंत्रित करने का फैसला रेलवे ने किया है. देव दीपावली उत्सव के दौरान गंगा आरती के लिए बाजे कदमतला घाट और नीमतला घाट क्षेत्र में दर्शनार्थियों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए, पूर्व रेलवे ने अपने सर्कुलर रेलवे की ट्रेनों के समय सारिणी में फेरबदल किया है. पांच नवंबर को सियालदह मंडल के सर्कुलर रेलवे की कई ट्रेनों को नियंत्रित करने के साथ कुछ के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशनों को बदला गया है.

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर (बुधवार) को 5 सर्कुलर ईएमयू लोकल ट्रेनों 30324, 30346, 30312, 30314 और 30122 को कोलकाता स्टेशन पर बीच में ही रोक दिया जाएगा और 5 सर्कुलर ईएमयू लोकल 30333, 30331, 30311, 30111 और 30313 कोलकाता स्टेशन से रवाना किये जायेंगे.

30154 सर्कुलर ईएमयू लोकल को सियालदह (उत्तर) स्टेशन पर डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा, 30123 सर्कुलर ईएमयू लोकल को सियालदह (उत्तर) स्टेशन से रवाना किया जायेगा. 30332 सर्कुलर ईएमयू लोकल को कांकुड़गाछी रोड जंक्शन-बालीगंज रूट से माझेरहाट तक डायवर्ट किया जायेगा और 30353 सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल को माझेरहाट से डायवर्ट रूट के जरिये चलाया जायेगा जबकि 30135 सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल को परिवर्तित मार्ग बालीगंज मार्ग से चलाया जायेगा. 30711, 30552 सर्कुलर ईएमयू लोकल को बालीगंज स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा. जबकि 30112 सर्कुलर ईएमयू लोकल को बालीगंज में डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा,

30317 सर्कुलर ईएमयू लोकल को बालीगंज स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा और बालीगंज जंक्शन-कांकुड़गाछी रोड के रास्ते चलाया जायेगा. साथ ही 30416, 30451 सर्कुलर ईएमयू लोकल को माझेरहाट स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel