पानीहाटी के चेयरमैन मलय राय ने अपनाये ”विद्रोही तेवर”, बोले खेला होबे बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय रॉय ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है, जबकि मंगलवार को उन्होंने खुद कहा था कि वह पद छोड़ देंगे, लेकिन वह अपने पद पर बने हुए हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर अपनी स्थिति के बारे में अवगत कराया है. अभी वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. बुधवार को मलय रॉय ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते है कि झूठे आरोप के कारण ऐसा कदम उठाया गया है या कोई अच्छा चेयरमैन मिल गया है, जिस कारण उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया है, इसका उत्तर पाना चाहते हैं. उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबसे ऊपर हैं. उनके बारे में कहने को कुछ नहीं है. मैदान खेलने की जगह है, राजनीति की नहीं. अगर कोई अमरावती मैदान को लेकर गंदा खेल खेलेगा, तो फिर वह भी खेलेंगे. खेला होबे. मालूम हो कि हाल ही में पानीहाटी नगरपालिका क्षेत्र स्थित अमरावती मैदान को लेकर मामला तूल पकड़ा था. लगभग 85 बीघा जमीन ””सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन इन इंडिया”” नामक संस्था के नाम पर था. आरोप लगा कि मैदान की जमीन बेची जा रही है. उसके जलाशय के हिस्से को पाटा जा रहा है. आरोप नगरपालिका के चेयरमैन पर भी लगा था. इसी मामले में चेयरमैन को इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया. राज्य के शहरी विकास मंत्री ने फोन कर उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया. फिर वह मंगलवार रात फिरहाद हकीम के चेतला स्थित घर जाकर बैठक किये. इसके बाद निकल कर उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफा दे देंगे लेकिन बुधवार की सुबह उन्होंने कहा कि अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. वह शहरी विकास मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजे हैं और इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है