कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने श्री शाह को देश का सबसे विफल व अयोग्य गृह मंत्री करार दिया. इस दिन कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में श्री बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. तृणमूल सांसद ने कहा कि भाजपा के ही सांसदों के बयान केंद्रीय गृह मंत्री की विफलता को उजागर करते हैं. उन्होंने राज्यसभा सांसद अनंत महाराज और राणाघाट के लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जब भाजपा के सांसद ही सीमा सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो फिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है. उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में विस्फोट हुआ और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी.श्री बनर्जी ने सवाल किया कि इन घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा : सीमा की सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है और बीएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन है. दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी गृह मंत्रालय के तहत आती हैं. फिर इन घटनाओं का दोष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर डालना सरासर गलत है. उन्होंने मतुआ समुदाय के नागरिकता मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा. बनर्जी ने आरोप लगाया कि मतुआ समुदाय को लंबे समय से केवल झूठे वादों का लालच दिखाया जा रहा है.
भाजपा के नेता एक ओर नागरिकता का सपना दिखाते हैं, तो दूसरी ओर उनके सांसद यह कहते हैं कि नाम कटेंगे, तो कटेंगे. इसे उन्होंने भाजपा की दोहरी राजनीति बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

