छात्रा की परीक्षा रद्द कर
दी गयी कोलकाता. तीन मार्च से शुरु उच्च माध्यमिक की परीक्षा से पहले काउंसिल के अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसमें शून्य सहनशीलता की नीति अपनायी जायेगी. इसके बावजूद मंगलवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र से छात्रा को मोबाइल के साथ पकड़ा गया. इस बार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी ली जा रही है. काउंसिल के सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के विनोदिनी गल्स स्कूल से एक छात्रा को जूते में मोबाइल फोन रखकर लाने पर पकड़ा गया है. आरोप है कि वह अपने जूतों में मोबाइल छिपाकर आ गयी थी. शिक्षकों को इसकी भनक लग गयी. इसके तुरंत बाद महिला अधिकारियों ने उससे जूता खोलने को कहा और मोबाइल सुपुर्द करने का निर्देश दिया. इसके बाद उसकी परीक्षा रद्द कर दी गयी. मंगलवार को हालांकि मेटल डिटेक्टर से तलाशी के दौरान किसी को शक नहीं हुआ. छात्रा इसी स्थिति में परीक्षा हॉल में घुस गयी थी. जैसे ही इनविजिलेटर को शक हुआ, उसे रोका गया. पूरा मामला शिक्षकों के ध्यान में आने के बाद इनविजिलेटर भी सचेत हो गये. इसके बाद उन्होंने छात्रा से अपना मोबाइल फोन निकालने को कहा. इसकी सूचना काउंसिल को भी दी गयी. मोबाइल बरामदगी के बाद छात्रा की परीक्षा रद्द कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है