10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 दिसंबर को कोलकाता में होगा व्यापार सम्मेलन

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 18 दिसंबर को महानगर में एक व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 18 दिसंबर को महानगर में एक व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार डॉ अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी. डॉ अमित मित्रा ने कहा कि सम्मेलन में राज्य में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जायेगा और अतीत की औद्योगिक सफलता की कहानियों पर प्रकाश डाला जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के ‘धन धान्य’ ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. डॉ मित्रा ने कहा कि मुख्य सचिव सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मेलन की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए दिन में बैठक की.

बैठक के बाद डॉ अमित मित्रा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, वित्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा और उद्योग सचिव वंदना यादव भी मौजूद रहें.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ मित्रा ने कहा कि पिछले तीन महीनों में, सिनर्जी कमेटी की बैठक में कुल 3,165 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गयी है. इन प्रोजेक्ट्स में रियल एस्टेट, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म और कई दूसरे सेक्टर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार इन योजनाओं का चयन किया गया है. उन उद्योगों पर विचार करने के बाद योजनाओं को मंजूरी दी गयी है, जिनमें विकास की संभावना सबसे अधिक हैं, जो रोजगार व निर्यात बढ़ाने में मददगार हैं. राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूजा के बाद राज्य सरकार की ओर से व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel