10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा का मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन शुरू

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने राज्य के युवाओं को आकर्षित करने के लिए मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन की शुरुआत की.

विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को आकर्षित करने के लिए विशेष मुहिम का आगाज

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य समेत अन्य नेताओं ने तृणमूल सरकार पर बोला हमला

संवाददाता, कोलकाताअगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने राज्य के युवाओं को आकर्षित करने के लिए मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन की शुरुआत की. शनिवार को इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आइसीसीआर), कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य, पार्टी के केंद्रीय प्रभारी सुनील बंसल, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद बिप्लब देब और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खां ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर शमिक भट्टाचार्य ने भारत की प्राचीन सभ्यता और वैश्विक परिदृश्य पर मजबूत होते भारत की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल एक नाम नहीं बल्कि एक अवधारणा हैं, जिन्होंने विश्व मंच पर भारतीय पहचान को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कभी यूएसए ने मोदी को वीजा देने से मना किया था, पर आज वही देश उनका लाल कालीन स्वागत करता है.

उन्होंने राज्य की वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति की आलोचना करते हुए कहा कि यहां महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार और प्राकृतिक आपदाओं से निबटने में सरकार पूरी तरह विफल रही है. आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जहां गुजरात को 9.6 फ़ीसदी एफडीआइ प्राप्त हो रही है, वहीं पश्चिम बंगाल को केवल 0.6 फीसदी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजीबीएस जैसे आयोजनों के बावजूद राज्य में निवेशक नहीं आ रहे और मौजूदा उद्योग भी राज्य छोड़ रहे हैं. श्री भट्टाचार्य के अनुसार, बंगाल प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है. राणाघाट और अशोकनगर के तेल भंडार व पुरुलिया में दुर्लभ खनिज उपलब्ध हैं. लेकिन राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही, जिससे रोजगार सृजन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की विश्वकर्मा योजना को लागू करने में भी राज्य सरकार उदासीन है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी और महिलाओं पर अत्याचार हुए, लेकिन राज्य प्रशासन ने पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग नहीं किया. इस मौके पर लोकसभा सांसद बिप्लब देब ने कहा कि बंगाल ने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और आधुनिक भारत की राह दिखायी, लेकिन आज यहां असुरक्षा की चर्चा होना दुखद है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को राज्य की वास्तविक स्थिति से अवगत करायें और भाजपा की विकास की नीति को समझायें, इससे उनके भीतर नेतृत्व क्षमता विकसित होगी तथा परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel