13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदीग्राम : तृणमूल नेताओं की अलग बैठक बुलायेंगे अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी की सांगठनिक ताकत को और मजबूत करने के लिए राज्यभर में जिलावार नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, इसी क्रम में वह नंदीग्राम पर अलग से विशेष बैठक करने वाले हैं,

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी की सांगठनिक ताकत को और मजबूत करने के लिए राज्यभर में जिलावार नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, इसी क्रम में वह नंदीग्राम पर अलग से विशेष बैठक करने वाले हैं, हालांकि इस बैठक की तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है. नंदीग्राम विधानसभा सीट पर 2021 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मैदान में उतरीं थीं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी और माकपा प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी भी चुनावी मुकाबले में थे. लेकिन, अंततः लड़ाई ‘ममता बनाम शुभेंदु’ पर सिमट गयी और महज 1956 वोटों से अधिकारी ने जीत दर्ज की.

इस बीच बनर्जी की इस रणनीति पर भाजपा ने तंज कसा है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा : “नंदीग्राम पर वह निगाह रख सकते हैं, लेकिन जीत हमारी ही होगी.

हम भवानीपुर में भी ममता बनर्जी को हरायेंगे.” उन्होंने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि “तृणमूल अब ताश के ऐसे महल में बदल गयी है, जो बाहर से सुंदर दिखता है, लेकिन अंदर से बिखर चुका है. चुनाव आते ही यह ताश के पत्तों की तरह ढह जायेगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel