कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि पार्टी को अभिषेक बनर्जी से राष्ट्रवाद और देश की एकता के बारे में सबक सीखने की ज़रूरत नहीं है. श्री घोष ने कहा कि जहां तक सरकार की टिप्पणी का सवाल है, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व प्रतिक्रिया देने से पहले वीडियो देखेगा और उसकी विषय-वस्तु की जांच करेगा. विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने या तो उनकी टिप्पणियों के भाव को नहीं समझा या फिर वह “राजनीतिक कारणों से जानबूझकर इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब एक मजबूत, दृढ़ और समृद्ध बंगाल से था, जहां सीमा पार से घुसपैठ अतीत की बात हो जायेगी. सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ सहयोग करने के बजाय, तृणमूल नेता ने लोगों को गुमराह करने के लिए अमित शाह का नाम घसीटा है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

