कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने गंगा घाटों का किया दौरा
कोलकाता. शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है. उधर, दीपावली, कालीपूजा और भाई फोटा की लंबी छुट्टी के बाद शनिवार को कोलकाता नगर निगम खुला. छुट्टी समाप्त होते ही निगम छठ की तैयारियों में जुट गया है. इसके मद्देनजर शनिवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दही घाट और तख्ता घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ को लेकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि बिहार के राजधानी पटना से अधिक छठ घाट कोलकाता में हैं. महानगर में छठ घाटों पर पटना से अधिक बेहतर इंतजाम होते हैं. मेयर ने इस दौरान कोलकाता के इन गंगा घाटों पर साफ -सफाई, लाइटिंग और रीवर पुलिस की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया गंगा घाट समेत सभी अस्थायी व स्थायी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा छठ घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्था होगी. कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.दही घाट पर सीएम रहेंगी उपस्थित
सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के दौरान कोलकाता के दही घाट पर मुख्यमंत्री ममता उपस्थित रहेंगी. वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए सोमावर को दोपहर 3.30 बजे दही घाट पर पहुंचेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

