10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश शैली के कट्टरपंथियों का गढ़ बन गया है बंगाल

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, "ममता बनर्जी का बंगाल बांग्लादेशी शैली के कट्टरपंथ का गढ़ बन गया है.

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंडहार्बर लोकसभा क्षेत्र के मंदिरबाजार में देवी जगद्धात्री की मूर्तियों को तोड़ने की कथित घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. अमित मालवीय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार “बांग्लादेश शैली के कट्टरपंथ का अड्डा ” बन गयी है. भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “ममता बनर्जी का बंगाल बांग्लादेशी शैली के कट्टरपंथ का गढ़ बन गया है.

हिंदू धर्म को “गंदा धर्म ” कहने से लेकर मूर्तियों के अपमान पर चुप रहने तक, आधुनिक सुहरावर्दी ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को सनातनियों के लिए एक दुःस्वप्न में बदल दिया है. मंगलवार रात डायमंडहार्बर के मंदिरबाजार में मां जगद्धात्री की मूर्तियों को तोड़ा गया, उनके सिर काटे गये, आस्था का अपमान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel