तृणमूल ने आयोग को भाजपा का हथियार कहा, वामो व कांग्रेस ने क्षमता पर उठाये सवाल
संवाददाता, कोलकाता
चुनाव आयोग द्वारा एसआइआर प्रक्रिया की समय-सीमा सात दिन बढ़ाये जाने के फैसले ने राज्य की राजनीति को गर्म कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और समय-सीमा बढ़ाने का फैसला भाजपा की विफलता को छिपाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लक्ष्य पूरे नहीं हुए, इसलिए आयोग को दिशा बदलनी पड़ी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को भाजपा का राजनीतिक औजार बना दिया गया है.
वहीं, माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भी आयोग की योजना और क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निर्णय आयोग की तैयारी और निगरानी तंत्र की कमजोरी दिखाता है. उनके अनुसार आयोग जमीनी हालात समझने में नाकाम रहा और नेतृत्व देने में भी विफल है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल जैसे जटिल भूगोल वाले राज्य में इतनी कम समय-सीमा अ व्यावहारिक थी. उन्होंने इसे आयोग की कागजी समझदारी करार दिया. वहीं, भाजपा ने आयोग के फैसले का समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि आयोग ने जो उचित समझा, वही किया. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर समय-सीमा दो साल तक बढ़ायी जा सकती है और यदि इस दौरान चुनाव न हो सकें और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो, तो भाजपा को आपत्ति नहीं होगी. इसी बीच, आयोग ने नयी समय सीमाएं जारी की हैं.
अब एनुमरेशन फॉर्म अपलोड करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गयी है. नौ दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 16 दिसंबर को आयेगी. दावे और आपत्तियां 15 जनवरी तक स्वीकार किए जायेंगे. इनकी जांच सात फरवरी तक पूरी कर अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जायेगी. हालांकि आयोग ने समय बढ़ाने की वजह स्पष्ट नहीं की, लेकिन सूत्रों के अनुसार 12 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में एसआइआर कार्य बेहद असमान गति से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

