यात्रियों की मांग पर लिया गया फैसला
संवाददाता, कोलकाता.
पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पूर्व मध्य रेलवे के अक्षयवट राय नगर, दुबहा, कर्पूरीग्राम, नारायणपुर अनंत, नयागांव, सिहो, सिलौत, सोनपुर और तेघड़ा स्टेशनों पर करने का फैसला रेलवे ने किया है. उक्त स्टेशनों पर सातों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का होगा. रेलवे ने उक्त फैसला यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए लिया है.
7 अगस्त से 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, क्रमशः रात 12:52 बजे और दोपहर 12:24 बजे अक्षयवट राय नगर पहुंचेगी. 13021 हावड़ा – रक्सौल एक्सप्रेस और 13022 रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस क्रमशः तड़के 3:52 बजे और दोपहर 2:15 बजे दुबहा स्टेशन पर पहुंचेंगी, 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस क्रमशः तड़के 4:20 बजे और दोपहर 1:53 बजे नारायणपुर अनंत पहुंचेंगी, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस क्रमशः सुबह 11:33 बजे और शाम 6:18 बजे नयागांव पहुंचेंगी, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस क्रमश: रात 1:25 बजे नयागांव और सुबह 11:41 बजे पहुंचेंगी, 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस क्रमशः तड़के 4:08 बजे और दोपहर 2:03 बजे सिहो पहुंचेंगी. 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, क्रमशः तड़के 4:15 बजे और दोपहर 1:58 बजे सिलौत स्टेशन पहुंचेंगी.13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस क्रमशः रात 2:09 बजे और अपराह्न 4:10 बजे तेघड़ा स्टेशन पर रुकेगी.
इसी तरह से 11 अगस्त से 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस और 12 अगस्त से 13138 आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस क्रमशः रात 12:30 बजे और दोपहर 12:50 बजे सोनपुर स्टेशन पहुंचेंगी. 7 अगस्त से 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस और 8 अगस्त से 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस का क्रमशः रात 2:30 बजे और अपराह्न 3:43 बजे सोनपुर स्टेशन पर ठहराव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

