संवाददाता, कोलकाता
महानगर के पार्क सर्कस इलाके में घर की छत का एक हिस्सा ढहने से भीतर कमरे में मौजूद 85 वर्ष की वृद्ध महिला की जान चली गयी. मृत महिला का नाम रबिया खातून बताया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो मासूम समेत घर में मौजूद चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों के नाम वहाद अब्दुल (57), दानिश आलम (16), आयेशा खातून (9) एवं रकिया खातून (75) बताये गये हैं. इनमें से एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शेष सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. इस घटना को लेकर इलाके के लोग काफी देर तक आतंकित थे.
कब हुई घटना : बताया जा रहा है कि हादसा तड़के करीब तीन बजे पार्क सर्कस के लोहा पूल के वार्ड नंबर 65 में हुआ. यहां मृत महिला का परिवार करया थानाक्षेत्र में स्थित शमसुल हुदा रोड पर एक पुराने तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहता था. सोमवार तड़के सभी लोग घर में सो रहे थे. अचानक छत का एक हिस्सा ढह जाने से नीचे सो रहे वृद्धा समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य जख्मी हो गये. सभी को पास के नेशनल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले जाने पर डॉक्टरों ने 65 वर्षीय की राबिया खातून को मृत घोषित कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. शेष चारों में से एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया.
काफी देर तक इलाके के लोग रहे आतंकित : सोमवार तड़के हुए इस हादसे से इलाके में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल रहा. करया थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. यह हादसा किसकी गलती से हुआ, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

