एयर इंडिया बंद करने जा रही कोलकाता से अपनी उड़ानें बिजनेस क्लास में पर्याप्त यात्री नहीं मिलने का दिया हवाला कोलकाता. 16 साल पहले ब्रिटिश एयरवेज ने जिस कारण से दमदम हवाई अड्डे से उड़ानें बंद कर दी थीं, अब वही कारण दिखाते हुए एयर इंडिया भी अपनी उड़ान बंद करने जा रहा रही है. कंपनी का कहना है कि इकोनॉमी क्लास में यात्री तो मिलते हैं, लेकिन बिजनेस या फर्स्ट क्लास में नहीं. इसलिए कोलकाता से होने वाली उड़ान सेवा से कंपनी को नुकसान पहुंच रहा है. सूत्रों के मुताबिक 31 मार्च के बाद से अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें चलेंगी. कंपनी के कर्मियों का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भी टाटा समूह की है. लेकिन दोनों का अस्तित्व अलग है. वर्ष 2023 में सरकारी एयर इंडिया का दायित्व टाटा समूह को सौंप दिया गया था. एयर इंडिया एयर बस चलाती है. जहां इकोनॉमी के साथ बिजनेस क्लास भी है. लेकिन बिजनेस क्लास में पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस जिस विमान का उपयोग करेगी, वह पूरी तरह से इकोनॉमी श्रेणी का होगा. इंडिगो के मॉडल की तरह. हालांकि टाटा समूह से इस बारे में कोई मंतव्य नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयर इंडिया ज्यादा फोकस देना चाह रही है. डोमेस्टिक सेक्टर से एयर इंडिया धीरे-धीरे अपना बेस हटा लेना चाह रही है. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा था कि महानगर से यूरोप के लिए उड़ान परिसेवा के लिए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है. दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से एयर इंडिया की प्रतिदिन 26 उड़ानें परिचालित होती है. सूत्रों का कहना है कि 31 मार्च से यह बंद कर दिया जायेगा. पायलटों का कहना है कि कोलकाता से एयर इंडिया द्वारा अपना बेस हटाने के फैसले के बाद प्रबंधन ने सभी से एयर इंडिया से इस्तीफा देकर एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ने की बात कही है. कोलकाता बेस में लगभग 150 पायलट हैं. सूत्रों के मुताबिक इसमें से कई पायलट ने इस्तीफा देकर इंडिगो में अपनी सेवा दे रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि जो पायलट एयर इंडिया एक्सप्रेस में नहीं जाना चाह रहे हैं, उनका तबादला अन्यत्र कर दिया जा रहा है. यहां के कर्मचारियों में असमंजस देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

