गत वर्ष नवंबर महीने में हुई थी शिकायत दर्ज
कोलकाता. फर्जी कंपनी खोलकर अधिक रिटर्न देने का वादा कर लोगों से मोटी रकम ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बहूबाजार थाने की पुलिस ने हावड़ा के शिवपुर से मोहंती देव सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर उसे 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि गत वर्ष नवंबर महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहूबाजार इलाके में एक फर्जी कंपनी खोली गयी और कई लोगों को ऊंचे रिटर्न का वादा करके म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने के लिए लुभाया गया. शिकायतकर्ताओं ने 59 लाख रुपए निवेश किये. आरोप है कि इसके बाद रिटर्न नहीं मिलने पर इसकी शिकायत बहूबाजार थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है