सात दिन में आये 500 कॉल
संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल ‘एक डाके अभिषेक’ को अब नंदीग्राम से भी लगातार फोन आने लगे हैं. पिछले सात दिनों में इस नंबर पर नंदीग्राम से करीब 500 कॉल आये हैं. इनमें चिकित्सा सेवा, प्रवासी श्रमिकों की दिक्कतें, स्थानीय प्रशासनिक समस्याएं व जनसुविधाओं की शिकायतें शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, पहले तक यह सेवा मुख्य रूप से डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र तक सीमित थी, जिसे बनर्जी ने 18 जून, 2022 को शुरू किया था. इसके जरिये आम नागरिक सीधे अपने सांसद तक अपनी शिकायतें या सुझाव पहुंचा सकते हैं. लेकिन अब यह पहल राज्य के अन्य हिस्सों तक भी फैल चुकी है और हाल के दिनों में पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम से कॉल्स में अचानक तेजी आयी है. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि नंदीग्राम से आयीं शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है. बनर्जी स्वयं टीम से फीडबैक ले रहे हैं, ताकि लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके. राजनीतिक हलकों में इस घटना को नंदीग्राम की बदलती राजनीतिक हवा से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह वही इलाका है, जहां 2021 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जनता अब देख रही है कि समस्या के समाधान के लिए कौन तत्पर है. वहीं, विपक्षी खेमे का आरोप है कि तृणमूल सरकार प्रशासनिक माध्यमों को राजनीतिक प्रचार के औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

