28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन से बच्ची के अपहरण मामले में एक महिला गिरफ्तार

गत पांच मार्च को हावड़ा स्टेशन से एक बच्ची को किया गया था अगवा

हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त महिला को किया गया अरेस्ट हावड़ा. हावड़ा स्टेशन से बाल अपहरण मामले की मुख्य आरोपी को हावड़ा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बच्ची को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. गिरफ्तार महिला को बुधवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. गिरफ्तार महिला का नाम शाहनारा बेगम है. आरोपी महिला हावड़ा के उलुबेड़िया के कुलगछिया बेलतला इलाके की रहने वाली है. मंगलवार रात को रेलवे पुलिस ने शाहनारा बेगम को उलुबेड़िया के कुलगछिया, बेलतला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. हालांकि अभी तक बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका है. महिला से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बच्ची को राजस्थान में एक दंपती को बेच दिया गया है. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गयी है, जल्द ही पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना होगी. रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के लिए आरोपी महिला को हावड़ा अदालत में पेश किया. आरोपी को अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. उल्लेखनीय है कि गत पांच मार्च को हावड़ा स्टेशन से एक बच्ची को अगवा कर लिया गया था. अपहरण का शिकार हुई साढ़े तीन साल के बच्ची अपने मां के साथ हुगली से हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. उस दिन महिला अपनी सात साल की बेटी और साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दक्षिण 24 परगना के लक्ष्मीकांतपुर में अपने पति के घर जाने के लिए हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. काफी रात होने पर वह स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स में ही रात गुजारती है, पूरी रात जागने के बाद महिला को सुबह में नींद आ गयी. थोड़ी देर बाद जब महिला की नींद खुली तो उसकी गोद से बच्ची गायब थी. गिरफ्तार महिला पर आरोप है कि वही बच्चे को लेकर भागी थी. हावड़ा रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना जब आरपीएफ और जीआरपी के संज्ञान में आयी तो पुलिस ने बगैर देर किये हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में पता चलता है कि अपहरण करने वाली महिला बच्ची को प्लेटफार्म नंबर एक से होते हुए हावड़ा स्टेशन के बाहर स्थित बस स्टैंड पर पहुंची थी. हावड़ा जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त महिला की फोटो निकालकर उसकी तलाश शुरू की. हावड़ा मंडल के सभी स्टेशनों और लोकल थानों को संदेहास्पद महिला की फोटो भेजकर उसकी तलाश शुरू की गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उक्त महिला को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें