13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज स्ट्रीट में सजा भीगी किताबों का मेला

एशिया के सबसे बड़े पुस्तक बाजार कॉलेज स्ट्रीट में बारिश से भीगी किताबों का एक अनोखा मेला लगा है. 23 सितंबर को हुई भारी बारिश में बाजार की करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की किताबें भीग गयी थीं.

संवाददाता, कोलकाता

एशिया के सबसे बड़े पुस्तक बाजार कॉलेज स्ट्रीट में बारिश से भीगी किताबों का एक अनोखा मेला लगा है. 23 सितंबर को हुई भारी बारिश में बाजार की करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की किताबें भीग गयी थीं. इन्हीं किताबों को अब रियायती दामों पर पाठकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. यह मेला कोलकाता क्रिएटिव पब्लिशर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को लगाया गया. आयोजन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कॉलेज स्क्वायर के मुख्य द्वार के सामने बंकिम चटर्जी स्ट्रीट पर हुआ. मेले का दूसरा चरण आगामी सात और आठ नवंबर को थियोसोफिकल सोसाइटी परिसर में आयोजित किया जायेगा. दोनों स्थलों पर किताबें 50 से 80 प्रतिशत तक की छूट पर बेची जा रही हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष मारूफ हुसैन ने कहा, “ रीडर्स, पब्लिशर्स और कॉलेज स्ट्रीट बुक मार्केट से जुड़े सभी लोगों के हित में यह पहल की गयी है. बारिश में नुकसान झेलने के बाद भी प्रकाशक चाहते हैं कि किताबें पाठकों तक पहुंचें.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel