कोलकाता. गिरीश पार्क थाना क्षेत्र के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित पांच मंजिली पुरानी इमारत में रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, तभी उसका एक बड़ा हिस्सा ढह गया. घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हादसा रविवार को अपराह्न करीब 3:45 बजे हुआ. हादसे में वहां काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल विभाग, केएमसी, सीइएससी के कर्मी व कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. दबे मलबे से रबीउल शेख (42) नामक मजदूर को बाहर निकाला गया और उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. संकरी जगह होने के कारण घटना के बाद वहां की यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. इमारत के खतरनाक हिस्से को तोड़े जाने व गिरे मलबे को हटाने का कार्य खबर लिखे जाने तक जारी रहा. इस बीच मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने आरोप लगाया है की 119 मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में निर्माणाधीन मकान के एक हिस्से को जानबूझ कर गिराया गया है. श्री झा का दावा है कि अवैध रूप से उक्त मकान का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही श्री झा ने सवाल उठाया है कि आखिर क्या कारण है कि शनिवार या रविवार को ही मकान गिरते हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है