छेड़खानी:आरोपी वकील गिरफ्तार, एक फरार
हावड़ा : महिला वकील के साथ छेड़छाड़ व अशोभनीय आचरण के आरोप में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी वकील का नाम शंकर घोष है. उसे उलबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया. मामले में एक अन्य आरोपी अष्ट दे फरार बताया गया है. मामले में दोनों ही आरोपी वकील हैं व ये लोग उलबेड़िया कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. शिकायत करने वाली महिला वकील भी उलबेड़िया कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. गिरफ्तारी की घटना के खिलाफ गुरुवार को वकीलों ने कोर्ट में कामकाज ठप रखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील शंकर घोष पर वर्ष 1994 से उलबेड़िया कोर्ट में एक मामला चल रहा है.
पीड़ित वकील इस मामले में गवाह है. गुरुवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई की तारीख थी. आरोप है कि इस दिन,गवाही देने के बाद पीड़ित वकील कोर्ट से बाहर निकल रही थी. इस दौरान, वकील अष्ट दे और शंकर घोष ने महिला वकील के साथ छेड़छाड़, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, बदसलूकी व महीला वकील के कोर्ट उतरने की कोशिश की.
पीड़ित वकील ने उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित वकील द्वारा उलबेड़िया थाना में दोनों वकीलों के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक अन्य आरोपी को पुलिस तलाश रही है. इस बाबत उलबेड़िया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंचानन विश्वास मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस को गिरफ्तारी से पहले मामले की तफ्तीश करनी चाहिए. इसके बाद ही कार्रवाई के लिए आगे कदम बढ़ाने की जरूरत थी. पुलिस ने जल्दबाजी में कदम उठाया है. श्री विश्वास ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध के बारे में उनके पास मौखिक तौर पर जानकारी थी.