हाइकोर्ट के न्यायाधीश दीपंकर दत्ता ने राज्य सरकार के आदेश को खारिज कर दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने अपनी ताकत का प्रयोग करते हुए पूजा के दौरान अर्थात नवमी के दिन हाइकोर्ट में वैकेशन बेंच में एकल पीठ के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की, जहां हाइकोर्ट में निशिथा म्हात्रे की डिवीजन बेंच ने एकल पीठ के आदेश को सही करार देते हुए राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि किसी एक संप्रदाय के लोगों को खुश करने के लिए राज्य सरकार किसी दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेल सकती. कभी भी धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, ऐसा करना समाज के लिए खतरे का संकेत है. साथ ही हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को दशमी के दिन ही विसर्जन कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. हालांकि कई पूजा आयोजकों ने दशमी के दिन पूजा का विसर्जन करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें विसर्जन नहीं करने का निर्देश दिया.
Advertisement
ममता सरकार के खिलाफ मामला करेगी भाजपा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया कि सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा के विसर्जन की तारीख व समय तय कर एक समुदाय को छोटा और दूसरे […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया कि सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा के विसर्जन की तारीख व समय तय कर एक समुदाय को छोटा और दूसरे को बड़ा दिखाने की कोशिश की. इसके बाद हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के इस आदेश को खारिज कर दिया और प्रशासन को विसर्जन के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, तो हाइकोर्ट के आदेश की भी अवमानना की गयी. श्री मजूमदार ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद राज्य सरकार ने इसका पालन नहीं किया.
प्रदेश भाजपा द्वारा अब इस राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव के खिलाफ अदालत अवमानना का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी.
तृणमूल व माकपा के खिलाफ होगा आंदोलन : तृणमूल कांग्रेस व माकपा द्वारा भाजपा नेताआें पर हो रहे हमले के विरोध प्रदेश भाजपा की ओर से अगले सप्ताह से आंदोलन शुरू किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को भाजपा के प्रदेश सचिव सांयतन बसु ने दी. वहीं, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि उत्सव के माहौल में राज्य के हिंसक घटनाएं हुई हैं. हावड़ा जिले के सांकराइल, आंदुल, बेलतला, उत्तर 24 परगना के नैहाटी-हाजीनगर, बनगांव, हुगली जिले के चंदननगर, पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर, बर्दवान के कटवा, पूर्व मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा जिले में भी दो समुदाय के बीच झड़प व विवाद की घटनाएं सामने आयी हैं. भाजपा द्वारा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल को सौंपी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement