कोलकाता. शेयर बाजार में पैसा निवेश करने पर मोटी रकम का मुनाफा होने का लालच देकर एक शख्स को अपने जाल में फंसा कर उससे 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना सर्वेपार्क थानाक्षेत्र इलाके में गत जून में हुई थी. मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने गोविंद चंद्र दे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 15 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, घटना इसी साल जून में हुई थी. स्थानीय सर्वेपार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि शेयर बाजार में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न देने का लालच देकर आरोपियों ने पीड़ित से 80 लाख रुपये ठग लिये. इसकी जांच के बाद पुलिस ने गोविंद चंद्र दे नामक शातिर के इस मामले में जुड़े होने का पता चला. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

