कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की जनसंख्या व मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि 2002 से 2025 के बीच राज्य में मतदाताओं की संख्या करीब 67 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2001 में पश्चिम बंगाल की जनसंख्या 8.02 करोड़ थी, जो 2025 में यह लगभग 10.56 करोड़ हो गयी है. यानी 2001 से 2025 तक जनसंख्या में 31 प्रतिशत अर्थात 2.54 करोड़ की वृद्धि हुई है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची कुछ और ही कहानी बयां करती है. 2002 में यहां के मतदाताओं की संख्या लगभग 4.58 करोड़ थी, जो 2025 तक बढ़ कर 7.64 करोड़ हो गयी है. यानी इस दौरान कुल 3.06 करोड़ (67%) नये नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मतदाताओं की वृद्धि जनसंख्या वृद्धि से अधिक हो गयी है.श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जन्म दर घट रही है, जनसंख्या वृद्धि भी नियंत्रित है, लेकिन फिर भी मतदाताओं की संख्या में कोई कमी नहीं आयी. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि दर घटती है, तो मतदाता सूची इतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

