10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा के पास दबोचे गये 56 बांग्लादेशी नागरिक

उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो दिनों में कुल 56 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है.

लंबे समय से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे, बांग्लादेश वापस लौटने की कर रहे थे कोशिश

संवाददाता, कोलकाताउत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो दिनों में कुल 56 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. बताया गया है कि ये सभी लोग लंबे समय से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और अब विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआइआर) प्रक्रिया शुरू होने के बीच वे अवैध तरीके से ही बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात स्वरूपनगर के सीमावर्ती इलाके में 45 पुरुष, महिलाएं और बच्चे संदिग्ध रूप से घूमते पाये गये. पूछताछ में वे अपने भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. इससे एक दिन पहले, गुरुवार को बीएसएफ ने स्वरूपनगर के तराली सीमा क्षेत्र से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इस तरह दो दिनों में कुल 56 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पहले भारत के अलग-अलग राज्यों में दिहाड़ी मजदूर या घरेलू कामगार के रूप में रह रहे थे और अब सीमा पार कर अपने देश लौटना चाहते थे. आरोपियों को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

घटना को लेकर तृणमूल व भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज

घटना को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिये पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं और मतदाता सूची में शामिल होकर चुनावों में वोट भी दे रहे हैं. पार्टी का दावा है कि एसआइआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐसे फर्जी मतदाताओं की पहचान हो जायेगी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत में सवाल उठाया, ‘जब ये लोग भारत में घुसे थे, तब बीएसएफ कहां थी? अगर अब उन्हें पकड़ा जा रहा है, तो पहले इनकी घुसपैठ कैसे हुई? क्या उस समय सीमा पर लापरवाही हुई या पैसों के बदले प्रवेश कराया गया?’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा घुसपैठ का मुद्दा उठाकर चुनाव से पहले डर और भ्रम का माहौल बनाना चाहती है. बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि सीमा की निगरानी को और कड़ा किया गया है, खासकर उन हिस्सों में जहां अभी भी तारबंदी पूरी नहीं हुई है. हाल के दिनों में सीमा के कुछ इलाकों से बांग्लादेशियों के अवैध प्रवेश और वापसी के प्रयास बढ़े हैं, सतर्कता को बढ़ाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel