महानगर में 600 पुलिस पिकेट से होगी निगरानी, 26 एचआरएफएस एवं 30 पीसीआर वैन भी होंगे कोलकाता. दोल और होली के दिन महानगर में कुल 4000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शहर के 66 गंगा घाट एवं जलाशयों में शराब पीकर लोग नहाने न उतरें, इसकी निगरानी के लिए पुलिस तत्पर रहेगी. शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता की विभिन्न जगहों पर 600 से अधिक पिकेट बनाकर पुलिस निगरानी रखेगी. साथ ही स्थानीय क्लबों को भी चेतावनी दी गयी है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति नशे में आसपास के तालाबों में प्रवेश न करे. यह भी निर्देश जारी किया गया है कि होली के दिन छोटी-सी भी गड़बड़ी होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही जबरन रंग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लोग किसी भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर फोन कर मदद ले सकते हैं. पुलिस की तरफ से शहर में 26 एचआरएपएस एवं 30 पीसीआर वैन से निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है