बांग्लादेशी लेखिका ने ट्वीट करके अपने चाहनेवालों को धन्यवाद दिया है. तसलीमा ने ट्वीट किया है कि फाइनली मेरा फेसबुक अकाउंट शुरू हो गया है. मेरे फेसबुक के दोस्तों, समर्थकों और मीडिया का शुक्रि या. फेसबुक प्लीज इस तरह की शिकायतों को नजरअंदाज करें. तसलीमा ने लिखा है कि मंगलवार से ही मेरा फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा था कि फेसबुक को अनेक फरजी अकाउंट से कोई दिक्कत नहीं है, जो मेरे नाम से चलाये जा रहे हैं, लेकिन मेरे वैध अकाउंट से उन्हें आपत्ति है और यह सिर्फ मुसलिम रु ढ़िवादियों को संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा है, जो मेरे विचार फैलने नहीं देना चाहते हैं.