33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम के नारों से गूंजे शिवालय

सीवान : सावन की तीसरी सोमवारी को शहर के महादेवा शिव मंदिर के साथ–साथ मेहदार, बाबा हरिराम, सोहागरा, जंगलीनाथ शिव मंदिरों व प्रखंडों में स्थित भगवान भोले के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. पौ फटते ही लोगों का तांता जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों पर लगा रहा. कांवरिया व श्रद्धालु सरयू के विभिन्न […]

सीवान : सावन की तीसरी सोमवारी को शहर के महादेवा शिव मंदिर के साथसाथ मेहदार, बाबा हरिराम, सोहागरा, जंगलीनाथ शिव मंदिरों प्रखंडों में स्थित भगवान भोले के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा.

पौ फटते ही लोगों का तांता जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों पर लगा रहा. कांवरिया श्रद्धालु सरयू के विभिन्न घाटों से जल भर कर शिवलिंगों पर जलाभिषेक किया. पूरे दिन इन मंदिरों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. पूरा वातावरण हरहर महादवे के जयकारे से गुंजायमान था.

बता दें कि सावन मास में पड़नेवाले सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है. तीसरे सोमवार को सूर्योदय के साथ ही भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सबसे अधिक भीड़ सिसवन प्रखंड के मेहदार गांव स्थित ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर, मैरवा के अति प्राचीन हरिराम बाबा ब्रह्म स्थान, गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम, गोरयाकोठी के हेयातपुर गांव स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर शहर के महादेव शिव मंदिर पर रही.

मंदिरों के आसपास की दुकानों पर भक्तों की भारी भीड़ थी. गोरेयाकोठी संवादाता के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार की सुबह से शिवभक्तों ने शिवालयों में पहुच कर भगवान शंकर की पूजाअर्चना की. सबसे ज्यादा भीड़ प्रखंड के हयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर के प्रागंण में दिखी.

इसी तरह कल्परिया गांव के कमलदही टोले के मां दुर्गा मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं भिठी, हरिहरपुर कला, सिसई, आज्ञा, पिपरा, गोरयोकोठी, जामो, बरहोगा कोठी, हेतिमपुर, जगदिशपुर, संग्रामपुर, कलपलीया, सैदपुरा, शेरपुर आदि शिव मंदिरों भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सिसवन संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के प्रसिद्ध मेहदार के महेंद्रानाथ मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे.

सोमवार होने के चलते सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करते दिखे. अधिकाधिक भीड़ देख पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. गुठनी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के प्रसिद्ध पौराणिक शिव धाम बाबा हंसनाथ के सोहगरा मंदिर में श्रावणी मास के पहले सोमवार मेले जैसा माहौल दिखा.

यूपीबिहार के हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल शिवलिंग का जलाभिषेक किया. सैकड़ों भक्त ग्यासपुर स्थित प्रवित्र सरयू तट यूपी के भागलपुर नदी तट से जल भर मंदिर पर पहुंचे थे. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, सीवान रोड शिवमंदिर, हरदिया शिवमंदिर, तेतहली शिव मंदिर कैलगढ़ तथा लकड़ी शिव मंदिरों में भी सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

सबसे अधिक महिलाओं युवतियों की भीड़ ने भोलेनाथ पर जल अर्पण किया. दरौंदा संवाददाता के अनुसार, बगौरा के शिवाला, कमसड़ा, दर्शनी, भिखा बांध, रामसापुर, जलालपुर, शेरपुर, धनौती, कोड़ारी खुर्द, शेरही, उस्ती आदि मंदिरों पर पहले सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजीअर्चना की.

लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार, तीसरी सोमवारी को प्रखंड के सिद्धपीठ स्थली पड़ौली मां भवानी मंदिर और नबीगंज शिव मंदिर पर काफी संख्या में भक्त दिखे. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार, सोमवारी को शिवभक्तों ने उसरी बुजुर्ग, शिवाला मंदिर हसनपुरा, तेलकथु शिव मंदिर, चांद पारसा शिव मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने अक्षत, पुष्प, बेलपत्र से भगवान शंकर की पूजाअर्चन की.

हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार, हुसैनगंज चट्टीबाजार, सरैया, हथौड़ा, छाता छपिया, बडरमा, गोपालपुर, माहपुर, बघौनी, सिंगरपट्टी, मचकना, हबीब नगर, प्रतापपुर, रेनुआ, मचकना आदि गांवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

जीरादेई संवाददाता के अनुसार, अनंतधाम अकोल्ही, शिव मंदिर तितरा, गौरीशंकर मंदिर ठेपहा, संथु शिव मंदिर, जमापुर, भरौली आदि शिव मंदिरों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें