कोलकाता: छात्रों के उग्र व्यवहार का एक और मामला सामने आया है. बुधवार को टॉलीगंज के आदर्श हिंदी हाइस्कूल में दसवीं के दो छात्र अगली बेंच पर बैठने को लेकर भिड़ गये. क्लास में 15 मिनट तक उनमें मारपीट होती रही. इस दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से प्रहार कर दिया. चाकू छात्र के सीने पर लगा. जख्मी हालत में उसे बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
आरोपी छात्र को चारू मार्केट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसे गुरुवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जायेगा. लड़ाई करने वाले छात्रों की उम्र 15 साल बतायी जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पहले सोमवार को बागुइहाटी के नेशनल हाइस्कूल के दो छात्रों ने अपने एक सहपाठी को पीट दिया था. उसे सिर में चोट लगी है. वह अब भी अस्पताल में भरती है.
क्या है मामला
आदर्श हिंदी हाइस्कूल के छात्रों ने बताया कि 10वीं कक्षा के सेक्शन बी में पढ़ने वाले दो छात्र रोजाना क्लास में आगे की पहली और दूसरी बेंच पर बैठा करते थे. बुधवार को अचानक पीछे बैठने वाला छात्र आगे की बेंच पर आ कर बैठ गया. इस पर आगे बैठने वाले छात्र ने एतराज जताया. इस पर विवाद बढ़ गया. दोनों कक्षा के अंदर ही हाथापाई पर उतर आये. घटना के समय क्लास रूम में शिक्षक मौजूद नहीं थे. साथी छात्रों ने बीच-बचाव की कोशिश की, पर दोनों ने किसी की नहीं सुनी.
अचानक एक छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सहपाठी की छाती पर प्रहार कर दिया. जानकारी होने पर शिक्षक पहुंचे और घायल छात्र को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. साथ ही घटना की जानकारी चारु मार्केट थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस आरोपी छात्र को थाने ले आयी. बाद में उसे एक निजी होम को सौंप दिया गया. गुरुवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
आज अभिभावकों को लेकर होगी बैठक
स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे ने कहा कि ऐसी घटना स्कूल के अंदर कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अभिभावकों को गुरुवार को बातचीत के लिए बुलाया गया है. दोबारा ऐसी घटना स्कूल में न हो इसके लिये एक साथ बैठकर बातचीत से इसका हल निकाला जायेगा.