कोलकाता : डब्ल्यूबीजेइइ अगले साल दो फरवरी को होगी. इस परीक्षा के लिए इस साल कुल 81,000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. गत वर्ष एक लाख से अधिक परीक्षार्थी जेइइ में बैठे थे. विद्यार्थियों द्वारा किये गये आवेदन के आधार पर ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने के बाद कुल नामांकित परीक्षार्थियों की संख्या 81,000 है. यह जानकारी डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड की बैठक के बाद अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये गये हैं.
सभी आवेदन फार्म जमा करवाने के बाद उनमें स्क्रूटनी करने के बाद योग्य आवेदकों का चयन कर इसकी एक फाइनल सूची जारी की गयी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी किया जायेगा. अगर किसी आवेदक को अपना फार्म चेक करना है, तो वह बोर्ड की वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकता है. आवेदन फार्म में सुधार के बाद एक फाइनल कंफरमेशन पेज तैयार कर अपलोड किया गया है.