13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#CAB हिंसक प्रदर्शनों से दहला बंगाल: 5 ट्रेनें और 25 बसें आग के हवाले

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ बवाल, हावड़ा, मुर्शिदाबाद और मालदा में भारी हिंसाहावड़ा/कोलकाता:नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ भड़की हिंसा ने पूरे राज्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान करीब पांच ट्रेनों एवं तीन रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया […]

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ बवाल, हावड़ा, मुर्शिदाबाद और मालदा में भारी हिंसा
हावड़ा/कोलकाता:
नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ भड़की हिंसा ने पूरे राज्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान करीब पांच ट्रेनों एवं तीन रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया और कम से कम 25 बसें भी फूंक दी गयीं. करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति या तो नष्ट कर दी गयीं या भीड़ द्वारा लूट ली गयीं. मुर्शिदाबाद जिले के कृष्णपुर स्टेशन पर कई खाली ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया.

इसके अलावा लालगोला स्टेशन पर रेल पटरियों पर तोड़फोड़ की गयी. प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद के सुजनीपारा स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की और पड़ोसी मालदा जिले में हरिशचंद्रपुर में रेल पटरियों पर आगजनी की. हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत गरफा मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने एक-एक कर 25 बसों को आग के हवाले कर दिया. ट्रैफिक बूथ में भी आग लगा दी गयी. पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके गये. प्रदर्शनकारियों ने बेखौफ हवाई फायरिंग भी की. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. रैफ और काम्बैट फोर्स को भी उतारा गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने पूरी पुलिस फोर्स बौनी साबित हुई.

पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. चार घंटे से अधिक समय तक कोना एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बंद रहा. वहीं, लोगों के उग्र प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-खड़गपुर शाखा में ट्रेन सेवा पूरी तरह ठप हो गयी. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सांकराइल, नलपुर, बाउड़िया व चेंगाइल स्टेशन पर तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के कारण 16 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया.

क्या है घटना: शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों का एक दल डोमजूर थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के सलप मोड़ पहुंचा और रास्ता जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. हालांकि कुछ देर बाद काफी संख्या में प्रदर्शनकारी गरफा मोड़ पहुंचे व पथावरोध कर दिया. पुलिस गरफा मोड़ पहुंची. पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारी भड़क उठे. पुलिस को लक्ष्य कर जमकर पत्थरबाजी की गयी. जबाव में पुलिस ने आंसू के गोले गैस छोड़े. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गरफा मोड़ के पास एक-एक करके 25 बसों में आग लगा दी. बस से यात्रियों को निकाल कर उसमें आग लगा दी गयी. यात्रियों के बीच दहशत का माहौल हो गया. यात्री जान बचाने के लिए भागते नजर आये.

रेल सेवा रही बाधित: पूर्व रेलवे के सियालदह-हासनाबाद के बीच रेल सेवाएं बाधित कर दी गयीं. रेलवे के मुताबिक बारासात-हासनाबाद सेक्शन में सुबह से प्रदर्शन कर ट्रेन सेवा बाधित की गयी. सोंडलिया, लाबुतला, चंपापुकुर, कांकड़ा-मिर्जानगर, हाड़ुआ रोड आदि स्टेशनों में प्रदर्शन किया गया. मालदा डिवीजन में भी अजीमगंज व न्यू फरक्का सेक्शन में ट्रेन सेवा बाधित रही. दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों‍ पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन अवरोध कर दिया. इस कारण कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा. 16 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ, ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त की गयी. सांकराइल स्टेशन के टिकट काउंटर में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी गयी. इसके अलावा नलपुर, बाउड़िया व चेंगाइल स्टेशन में भी प्रदर्शनकारियों ने सारे सामानों को तोड़ कर पटरी पर फेंक दिया.

उत्तर 24 परगना से भी हिंसा की खबरें मिली हैं. पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 और जिले की कई अन्य सड़कों को बाधित कर दिया गया. यह राजमार्ग उत्तरी और दक्षिणी बंगाल को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है. वहां बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया. जिले में अन्य सड़कों को भी बाधित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीजार्च करना पड़ा.

कहां क्या हुआ

हावड़ा के डोमजूर में जमकर बवाल हुआ, 25 बसों में आग लगा दी गयी

पथराव से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं

सांकराइल, नलपुर, बाउड़िया व चेंगाइल स्टेशन पर तोड़फोड़ की गयी

प्रदर्शन के कारण 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया

मुर्शिदाबाद जिले के कृष्णपुर स्टेशन पर कई खाली ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया

लालगोला स्टेशन पर रेल पटरियों पर तोड़फोड़ की गयी

पीएम को राज्य की स्थिति से अवगत करायेंगे राज्यपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में झारखंड जायेंगे. प्रधानमंत्री का विमान दुर्गापुर के पास अंडाल हवाई अड्डे पर उतरेगा. हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत करने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, राज्यपाल पीएम को राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराते हुए एक रिपोर्ट देंगे. प्रदेश भाजपा नेता भी प्रधानमंत्री को राज्य की स्थिति से अवगत करायेंगे.गौरतलब है कि नये नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. मुर्शिदाबाद, बीरभूम, हुगली, हावड़ा, कोलकाता समेत विभिन्न जिले हिंसा की चपेट में आ गये हैं. रास्तों में तोड़फोड़, ट्रेनों पर हमले व वाहनों में आगजनी के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हो रही हैं.

मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की
कोलकाता. नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ राज्य में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें, कानून को अपने हाथों में न लें. पथावरोध या रेल अवरोध न करें. आम लोगों को होने वाली समस्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो हंगामा कर रहे हैं, रास्ते पर उतरकर कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. बसों में आग लगाने, ट्रेनों पर पत्थर फेंकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें