कोलकाता : बागुईहाटी थाना की पुलिस ने न्यूटाउन तीन कोना मोड़ से अर्द्धनग्न अवस्था में 27 वर्षीय एक दिव्यांग युवती को बरामद किया. पुलिस ने उसे तत्काल गंभीर हालत में विधाननगर अस्पाल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार युवती दिव्यांग है. पुलिस को आशंका है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.
पीड़िता जगतपुर इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी तड़के घर से निकली थी. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.