17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर उपचुनाव : तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

खड़गपुर : 25 नवंबर को खड़गपुर (सदर) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप सरकार और वाममोरचा समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल ने नामाकंन किया. सोमवार को खड़गपुर शहर के महकमा शासक कार्यालय में दोनों अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे. तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार के नामांकन […]

खड़गपुर : 25 नवंबर को खड़गपुर (सदर) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप सरकार और वाममोरचा समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल ने नामाकंन किया. सोमवार को खड़गपुर शहर के महकमा शासक कार्यालय में दोनों अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे.

तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार के नामांकन पत्र दाखिला के दौरान राज्यके परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, सौमेन महापात्र, शिवली शाह, मानस भुईंया, रविशंकर पांडेय, जवाहरलाल पाल, देबू गांगुली जैसे हेवीवेट नेता उपस्थित रहे. तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गोल बाजार स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गाजे-बाजे के साथ खड़गपुर महकमा शासक कार्यालय पहुंचे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल हजारों समर्थकों व वाम नेताओं के साथ खड़गपुर महकमा शासक कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया.
तृणमूल नेता व राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया इस बार खड़गपुर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत होगी. वर्तमान में खड़गपुर शहर में तृणमूल कांग्रेस का विजय रथ रोकने की क्षमता किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है.
वहीं वाममोरचा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार चितरंजन मंडल और कांग्रेस नेता हेमा चौबे का दावा है कि कई वर्षों से खड़गपुर विधानसभा सीट पर चाचा ज्ञान सिंह सोहनपाल ने कांग्रेस से जीत का परचम लहराया है. उनके पदचिह्न पर चलते हुए शहर की जनता के आशीर्वाद से इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें