फाेन टैपिंग मामला
पार्टी के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं राज्यपाल : पार्थ
कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार पर फोन टेप करने के आरोप लगाये जाने के दूसरे दिन राज्यपाल ने राज्य सरकार पर विशिष्ट लोगों की निजता भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार से लोगों की निजता से समझौता कर रही है.
हालांकि राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यपाल पूरी तरह से एक राजनीतिक दल के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. श्री धनखड़ ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उनके फोन टेप करने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा : मुख्यमंत्री के पास तथ्य-प्रमाण है या नहीं.
यह मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन मुझसे समाज के विभिन्न वर्ग के लोग मुलाकात करते हैं. उनके साथ मेरी बातचीत होती है. उनमें राजनीतिक भी हैं, तो उद्योगपति और अधिकारी भी हैं. इनमें से कई ने मुझसे कहा है कि हमलोगों की निजता (प्राइवेसी) से समझौता किया जा रहा है. राज्यपाल के आरोप पर राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा : राज्यपाल क्या चाहते हैं. हम लोग समझ नहीं पा रहे हैं. जबसे राज्यपाल के रूप में बंगाल आये हैं. वह इसी तरह बोले जा रहे हैं.
राज्य में हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा : राज्यपाल
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हैरानी जतायी कि पश्चिम बंगाल में हत्या को भी आत्महत्या करार दिया जाता है. श्री धनखड़ ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं के सवाल में कहा कि उन्होंने जियागंज में पत्नी और बच्चे सहित एक व्यक्ति की हत्या पर टिप्पणी की थी कि वह इससे बहुत ही दु:खी हैं. उन्होंने यह नहीं कहा था कि यह घटना क्यों घटी और कैसे घटी, लेकिन उन्हें रिपोर्ट मिल रही है कि क्रिमिनल जस्टिस के साथ समझौता किया जा रहा है. हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है.
