कोलकाता: आम तौर पर बड़ाबाजार की गलियों में रोजाना व्यापार की धूम रहती है. महानगर एवं राज्य के विभिन्न सुदूर क्षेत्रों से लोग आकर यहां खरीदारी करते हैं. रोजाना लाखों की संख्या में छोटे बड़े ग्राहकों का यहां आगमन होता है.
गरमी को देखते हुए भी यहां की व्यवसायिक चहलकदमी में कमी नहीं आती है. लेकिन यहां के व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय के विकास के साथ सेवा कार्य में भी सक्रिय योगदान प्रदान कर रहे हैं. बांसतला के चौधरी प्लाजा के व्यवसायियों ने क्षेत्र में आने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने का सेवा कार्य शुरू किया है.
चौधरी प्लाजा के साड़ी व्यवसायी राजेश चौधरी ने बताया कि लगभग एक महीने से अधिक समय से हमारे इस बाजार के प्रमुख द्वार के फुटपाथ पर रोजाना क्रमश: नींबू पानी, शर्बत, दही का छाछ व शुद्ध पेय जल का सेवन आने वाले ग्राहकों एवं राहगीरों को कराया जाता है. इस सेवा कार्य में प्रदीप अग्रवाल, मनोज चौधरी, मनोज शर्मा, दिनेश अग्रवाल, महावीर शर्मा सहित अन्य व्यवसायियों का सहयोग मिल रहा है. आगामी निजर्ला ग्यारस (20 जून) तक यह सेवा कार्य चलेगा.